देहरादून। जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फे्रसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बनाये गये कन्टेंनमेंन्ट जोन में एक्टिव संर्विलांस बढाते हुए प्रभावी कान्टेक्ट ट्रेसिंग सर्विलांस करवानेें तथा हाईरिस्क व्यक्तियों को आईवरमैक्टिन टेबलेट उपलब्ध कराने के साथ ही को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले व्यक्तियों (बजुर्ग व्यक्तियों,गर्भवती महिलाओं) को चिकित्सकीय परामर्श के उपरान्त आईवरमैक्टिन टेबलेट उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने जनपद की विभिन्न तहसील क्षेत्रान्तर्गत सैम्पलिंग बढाने के निर्देश सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं चिकित्साधिकारियों को दिये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को जनपद की सीमाओं पर प्रभावी सर्विलांस कार्य एवं कान्टेक्ट टेªसिंग कराने के साथ ही जनपद में अन्य राज्यों एवं जनपदों से आ रहे प्रत्येक व्यक्ति की बार्डर पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाॅल को होम आईसोलेशन व्यक्तियों का पंजीकरण अद्यतन करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निजी चिकित्सालयों हिमालयन हाॅस्पिटल एवं इन्दे्रश हाॅस्पिटल से समन्वय करते हुए उक्त चिकित्सालयों में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बैड एवं वेंटिलेटर की संख्या बढाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में कल से हो रही रोडवेज बसों के संचालन पर अपर जिलाधिकारियों सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विशेष निगाहबानी रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित अजबपुरकला स्थित विजय बहुगुणा टीएचडीसी कालोनी, 24/21/1 बंगाली मौहल्ला, टीएचडीसी काॅलोनी अजबपुरकला एवं चमन विहार फेज नम्बर-02 लेन नम्बर-03 निकट आईटीबी रोड में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत नया गांव हाथी बड़कला, प्रेमनगर माफी (चरखी गेट निकट) एवं लौहार गली 256-ए डाकरा नागेश्वर गढी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त 3 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्र की 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलासं किया गया। इस दौरान किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की सस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 174 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 12867 हो गयी है, जिनमें कुल 9558 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 2971 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1741 सैम्पल भेजे गये। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 135 आईसीयू बैड रिक्त हैं। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 2347 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 78136 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है।