गड्ढा न भरने से बढ़ी दुर्घटना – डीएम ने एसडीएम सदर को नामित किया जांच अधिकारी

Share Now

देहरादून। देहरादून स्थित नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत बीजेपी कार्यालय से आगे बलवीर रोड पर स्मार्ट सिटी परियोजना अन्तर्गत मैसर्स आर0जी0 गुरूनाम तथा उत्तराखण्ड जल संस्थान (दक्षिण) द्वारा पाइप लाईन टैस्टिंग एवं लीकेज मरम्मत हेतु की गई खुदाई के उपरान्त गढढ्ा भरान का कार्य सुरक्षित तरीके से न किये जाने के कारण कई स्थानीय व्यक्ति आवागमन के दौरान दुर्घटना से चोटिल हुये हैं। कार्यदायी संस्थाओं की उक्त कार्य प्रणाली से स्थानीय जनता में भारी रोष एवं असन्तोष देखने को मिला है। फलस्वरूप उक्त स्थल पर असुरक्षित कार्य तथा लापरवाही हेतु संबंधितों का उत्तरदायित्व निर्धारित किये जाने के निर्मित मजिस्ट्रीयल जांच की आवश्यकता महसूस की गई हैं।जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 आर राजेश कुमार ने उप जिला मजिस्ट्रेट, सदर गोपालराम बिनवाल को प्रश्नगत प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु नियुक्त किया है, जो सभी पहलुओं की गहनतापूर्वक जॉच कर यह सुनिश्चित करेगें, कि उपरोक्त लापरवाही के लिये कौन-कौन विभागीय अधिकारी/ठेकेदार दोषी एवं जिम्मेदार है। जॉच के दौरान स्थानीय व्यक्तियों का पक्ष भी सुन लिया जाय और यदि कार्य गुणवत्ता के प्रति तकनीकी सहयोग अपेक्षित हो तो इसके लिये अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, देहरादून अधिकृत होगें, जो जॉच अधिकारी को तकनीकी सहयोग प्रदान कर सकेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!