देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला, राज्य, केन्द्रपोषित, वाह्य सहायतित योजनाओं तथा 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने जिला योजना तथा 20 सूत्री कार्यक्रम में सभी विभागों को तेजी से अपने कार्यों की वित्तीय और भौतिक प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। जनपद को जिला योजना में प्राप्त 49.73 करोड़ रू0 की धनराशि शासन से प्राप्त हुई तथा जिला स्तर पर सम्बन्धित विभागों को शत्प्रतिशत् धनराशि अवमुक्त की गई है। समीक्षा के दौरान बताया गया कि अभी तक प्रथम तिमाही में विभागों द्वारा 37 प्रतिशत् धनराशि व्यय की गई है। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य, केन्द्रपोषित, वाह्य सहायतित योजनाओं में प्रगति बढ़ाते हुए धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करें साथ ही अक्टूबर एवं नवम्बर तक इन योजनाओं की शत प्रतिशत् पूर्ण करें। उन्होंने 20 सूत्रीय कार्यक्रम में निम्नतम ग्रेड वाले विभागों को अपनी प्रगति बढ़ाते हुए अपर ग्रेड में आने को कहा। उन्होंने लोनिवि, सिंचाई, नलकूप, जल निगम, जल संस्थान, सिंचाई विभाग को बाढ सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी विभागों को निर्देशित किया किया कि निर्माण कार्यों में बेहतर गुणवत्ता और पारदर्शिता का ध्यान रखा जाय। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून राजीव धीमान, अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में जुड़े हुए थे।