अल्मोड़ा -डीएम ने पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की

Share Now

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज कैम्प कार्यालय में ऐतिहासिक कलैक्ट्रेट (मल्ला महल) में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माणदायी संस्था यूटीडीबी के अधिकारियों को कार्योें में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रानी महल में चल रहे कार्य को तीव्र गति से किया जाय साथ ही इसके आन्तरिक कक्षों में होने वाले कार्यों का अनुमोदन कर उसकी डीपीआर बनाकर बजट हेतु शासन को प्रेषित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक के किये गये कार्यों के बिल का भुगतान कर दें।
इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित निर्माणदायी संस्था के किये गये कार्यों की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मल्ला महल में लगाये जाने वाले साईनएज और लोगो को तत्काल अपू्रव कराकर अन्तिम रूप देते हुये कार्य प्रारम्भ कर दें। इसके साथ ही इन्टरप्रिटेशन सेन्टर व हार्ड फेबरिक के कार्यों को भी अन्तिम रूप देते हुए कार्यों को प्रारम्भ किया जाय। उन्होने कहा कि मल्ला महल के विस्तारीकरण एवं उसमे ढांचागत सुविधाओं के कार्य को समय से किया जाय ताकि इस परियोजना को समय पर पूर्ण किया जा सके। उन्होने क्षमता विकास के लिए एक प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिये। इस बैठक में अधिकारियों द्वारा अद्यतन स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। बैठक में पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल,समिति के सदस्य जयमित्र बिष्ट, आर्किटेक्ट स्वाति राय, शीला तिवारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!