मसूरी विन्टर लाइन कार्निवाल’ को लेकर डीएम ने ली बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Share Now

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में ‘‘मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल’’ के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल को भव्य रूप से मनाए जाने के समबन्ध में आयोजन से जुड़े अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने माह दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में मसूरी में आयोजित किये जाने वाले ‘‘मसूरी विन्टर लाईन कार्निवाल’’ को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए कार्यक्रम की श्रृखला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही एडवेंचर खेल अािद प्रतियोगिताएं, गोष्ठिया एवं सांस्कृतिक, पारम्परिक कार्यक्रमों के साथ ही, फूड फेस्टिवल आयोजन, तथा राज्य के स्थानीय कलाकारों को शामिल करने, फूड फेस्टिवल में उत्तराखण्ड के पहाड़ी व्यंजन के साथ ही साहसिक खेल, मोटर बाईक रेली, कबड्डी, मैराथन, नेचरवॉक, स्टार गेजिंग, हिस्ट्रीवॉक, विन्टेज रैली आदि गतिविधि का आयोजन करने, रात एवं दिन के कार्यक्रम आदि गतिविधियों आदि सभी पहलुओं को देखते हुए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर मसूरी दीपक सैनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, अधि0 अभि0 लोनिवि जितेन्द्र त्रिपाठी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी वैभव कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़ंे रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!