यमनोत्री पैदल ट्रैक पर पसीना बहा रहे डीएम उत्तरकाशी – मौके पर समाधान का प्रयास

Share Now

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने शनिवार को यमुनोत्री पैदल मार्ग के साथ ही यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया l

जिलाधिकारी ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं लगभग सही पायी l इस दौरान जिलाधिकारी ने यमुनोत्री पैदल मार्गों पर जो पेय जल रिसाव हो रहा है उसे जल्द से जल्द ठीक एवं व्यवस्थित करने के निर्देश संबन्धित अधिकारी को दिए तथा यात्रा मार्ग पर  स्थित दुकानों में रेट लिस्ट, खाद्य सामग्री आदि का भी निरीक्षण किया ।  साथ ही जिलाधिकारी ने पीडबल्यूडी को निर्देश दिए कि वे यात्रा मार्ग पे जो भी सुरक्षा रैलिंग छतिग्रस्त हो रखी उन्होंने यथा शीघ मरमत कराई जाय । 


यमुनोत्री धाम में भीड़ -भाड़ तथा यात्रा से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किये जाने को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये l
उन्होंने जिला पंचायत को निर्देषित करते हुए कहा कि यात्रा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए घोड़े-खच्चरों के संचालन के लिए टोकन सिस्टम को 3 दिन के अंदर लागू करना सुनिश्चित साथ ही यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई,एवं गीला-सूखा कचरे को निर्धारित स्थान पर निष्प्रयोज करे अन्यथा आवश्यक पड़ने पर आपके विरुद्ध कार्रवाही अमल मे लाए जाएगी ।  जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा के दौरान पैदल यात्री, घोड़ा-खच्चर एवं डंडी-कंडी को कोई भी असुविधा ना होने पाए इसके लिए बेहतर प्रयास करे l

निरीक्षण के दौरान उप- जिलाधिकारी बड़कोट शालनी नेगी, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज गुसाईं, अधिशासी अभियन्ता पी डब्लू डी,अपर कार्य अधिकारी जिला पंचायत सहित अन्य यात्रा व्यवस्था से जुड़े अधिकारी मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!