चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर मंगलवार को dm uttarkashi अभिषेक रुहेला ने उत्तरकाशी से गंगोत्री तक यात्रा पड़ाव पर आधारभूत सुविधाओं एवं निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान अपर्ण यदुवंशी भी उपस्थित रहे।
डीएम ने जल संस्थान को पायलट बाबा आश्रम के पास बने शौचालय में पानी का कनेकसन देने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क पर रखी निर्माण सामग्री को हटाने एवं सड़क मार्ग को समतलीकरण करने के निर्देश बीआरओ को दिए। यात्रा के दौरान भटवाड़ी मोटर पुल के पास जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इस के लिए पुलिस प्रशासन को पुल के ऊपर वाहनों की पार्किंग नहीं करने को कहा और चड़ेथी में स्थित सार्वजनिक शौचालय में पानी चालू करने के भी निर्देश दिए
यात्रियों को सार्वजनिक शौचालय की जानकारी मिल सके इसके लिए सायनेज बोर्ड लगाने को कहा
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत निरीक्षण के दौरान उपस्थित नहीं रहे जिस पर नाराजी जताते हुए डीएम ने चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
डीएम ने गंगोत्री नेशनल हाईवे के हेल्गुगाड़ के पास सड़क पर पड़ा मलवा को तत्काल हटाने के निर्देश सीमा सड़क संगठन को दिए और क्रैश बैरियर एवं चेतावनी बोर्ड भी लगाने को कहा। गंगनानी में गर्म कुंड के पास महिला चेंजिंग रूम एवं शौचालय निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा। वहीं ही गर्म कुंड के पास व्यूप्वाइंट एवं सौंदर्यकरण के कार्य को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।