जीवन का यह दिन व्यर्थ न जाने दें, जन्मदिन को पौधा लगाकर मनाएंः सोनी

Share Now

देहरादून। प्रकृति प्रेमी इस धरती को सजोने के लिए नए-नए तरीके निकालते रहते हैं ताकि प्राकृतिक संसाधनांे का संरक्षण हो सके। इसी उद्देश्य से पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने मानक सिद्ध मंदिर परिसर भुट्टी में रुद्राक्ष व बेकपत्री के पौधांे का रोपण कर अपना जन्मदिन को मनाया।
          पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहाकि जीवन का सबसे खुसी का पल जन्म लेना होता हैं और उस जीवन को खुशियां देना वो सबसे महत्वपूर्ण होता हैं इसी लिए तो हमारे पूर्वजों ने जीवन को खुश रखने के लिए पेड़ पौधों के संरक्षण को बार त्योहार से जोड़ा हुआ हैं ताकि प्रकृति में निहित प्राकृतिक संसाधन हमारे आनेवाली पीढ़ी के लिए रह सके। वृक्षमित्र कहते हैं मैं हमेशा अपने जन्मदिन को पौधा लगाकर मनाता हूं ताकि मेरे जीवन का सबसे कीमती उपहार इस धरा में रह सके इस समय तो अपने जन्मदिन के साथ ही श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर पौधे लगाने का सौभाग्य मिला। मानक सिद्ध मंदिर के पुजारी सत्य नारायण गिरी ने कहा जन्मदिन जैसे पवित्र दिन पर पौधा लगाने से बड़ा पुण्य कार्य नही हैं वोभी देवमन्दिरों में। वृक्षमित्र डॉ सोनी ने हमारे मंदिर परिसर में देववृक्ष रुद्राक्ष व बेलपत्री के पौधों का रोपड़ किया हैं और अपने जन्मदिन पर एक पौधा उपहार में मुझे भी दिया इन पौधों के संरक्षण हमारे द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, दयानंद जोशी, हंसराम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!