आईपीएस ने छात्र को जड़े थप्पड़, फट्टे से पीटा, सिगरेट से दागा, एसपी सिटी को सौंपी गई जांच

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के एक एडीजी स्तर के अधिकारी पर युवक को पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित की तरफ से इस मामले में तहरीर दी गई है। वादी ने बताया कि आरोपी अधिकारी ने दून निवासी 11वीं के छात्र को पुलिस चैकी में पीटा। उसने तहरीर में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वादी के घटना के दिन छात्र अकेले बिंदाल चैकी पहुंच गया। आरोप है कि यहां कुछ देर के बाद पुलिस की वर्दी में पहुंचे पुलिस अफसर ने छात्र के साथ मारपीट की।
चार पुलिसकर्मियों ने छात्र के साथ बदसलूकी की। आरोप है कि पुलिस अफसर ने जलती सिगरेट से युवक के दाहिने हाथ में दाग दिया। करीब पैंतालिस मिनट उत्पीड़न के बाद छात्र को छोड़ दिया। घर पहुंचकर छात्र ने अपने परिजनों को प्रकरण के बारे में जानकारी दी। इधर इस मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है। मामला 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसको लेकर कई फोटो सोशल मीडिया में. वायरल हो रहे हैं। उस फोटो में युवक के शरीर पर चोट के निशान दिख रहे हैं। इस मामले में जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!