‘भाई जी को सादर प्रणाम कभी हमारी न्यूज भी दिखा दो मै जसपाल सिह बतर्वाल सदस्य जिला कार्या सामिती भा ज. पा उत्तरकाशी महोदय मेरे ग्राम सभा महरगांव है तथा मेरे मोहत्ले मे तीन माह से पानी नही आया मई जून जुलाई में हमने पानी नही देखा पानी बहुत है पानी प्रयाप्त है किन्तु जल सस्थान मैनेजमैंट नही बना पा रहा है ऐसा क्यू हो रहा हें किसी के यहां तो रात दिन पानी है किसी के यहा तीन माह से पानी नही है मैने जे एंव पीटीसी को बार बार बोल रहा हू कि ऐसा मैनेजमेंट बनाओ कि साठ परिवार को सुबह पानी दो एवं साठ परिवार को शाम को पानी दो भाई साहव मे भाजपा सगठन का पदाधिकारी हू जब मेरी फरियाद नही सुनी जा रही है ता अंदाजा लागाइये कि आम आदमी की फरियाद जलसस्तान क्या सुनता होगा मेरी आप से तहेदिल से गुजारिस ह्रै कृपया इस मुद्दे को जरुर उठाये धन्यवाद’
एक रैबार -जिम्मेदार विभाग के नाम
एक रैबार जल संस्थान के नाम।
उत्तरकाशी बीजेपी के जिला कार्य समिति के सदस्य और महर गाँव के निवासी जसपाल सिंह बर्तवाल की शिकायत है कि तीन महीने से गाँव मे पानी नही आ रहा है। पानी श्रोत में पर्याप्त है किंतु विभाग के पास मैनेजमेंट की कमी है। बीडीसी में भी इनको समस्या का समाधान नही मिला। तो एक रैबार जिले के डीएम और प्रदेश के सीएम के नाम भेज दिया।
ये है जसपाल का रैबार।