नशे के शौक ने करवाई युवक से तस्करी और पहुंच गया सलाखों के पीछे\
अमित कण्डियाल,
शौक रखना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन गलत शौक को पूरा करने के लिए अपराध के रास्ते को अपनाना किसी भी व्यक्ति को जेल की हवा खिलाने से नहीं रोक सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ है जनपद हरिद्वार के भगवानपुर निवासी मोहम्मद इस्तकार अली के साथ।
दरअसल नशे की गन्दी लत के साथ महंगे शौक पूरे करने के लिए जनपद हरिद्वार के रहने वाले इस्तकार ने मादक पदार्थों की तस्करी करना शुरू कर दिया। नतीजा यह हुआ कि रायवाला पुलिस ने चैकिंग के दौरान इस्तकार को स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के पास से तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
रायवाला थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि जनपद हरिद्वार के रहने वाले इस्तकार अली को चैकिंग के दौरान रोका गया। जिसके कब्जे से करीब 17 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। जिसे न्यायालय में पेश किया गया एवं न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।
अमरजीत सिंह रावत ( थानाध्यक्ष, रायवाला )