ऋषिकेश में मुख्यमंत्री के सामने खुलेगा उपलब्धियों का पिटारा न- 4 वर्ष का कार्यकाल

Share Now

कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर खुलेगा उपलब्धियों का पिटारा , सूबे के मुखिया करेंगे कार्यक्रम में शिरकत|

अमित कण्डियाल ऋषिकेश

सूबे के मुखिया तीरथ सिंह रावत, मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार 6 अप्रैल को ऋषिकेश विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सह – प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा सहित कई दिग्गज भी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहें हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि ऋषिकेश विधानसभा में 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों के पिटारे के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गज नेता शिरकत करने जा रहें हैं। मुख्यमंत्री के ऋषिकेश विधानसभा के कार्यक्रम स्थल रायवाला में पहुंचने से पहले छिद्दरवाला में भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का भी भव्य स्वागत भी होगा। कार्यक्रम में मंच से सरकार की उपलब्धियां भी जन – जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। आयोजकों ने कार्यक्रम में लगभग 12 हजार की संख्या में लोगों के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया हैं। भाजपा के जिला महामंत्री एवं मण्डल अध्यक्ष द्वारा प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी गयी हैं।

सुरेश कंडवाल (जिला महामंत्री भाजपा )

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!