बिजली विभाग की हड़ताल से फुले हाथ पाँव – विकल्प की तैयारी

Share Now

हल्द्वानी – यूजेवीएनएल (उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड), यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) और पिटकुल (पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड) के कर्मचारियों की छह अक्तूबर से बेमियादी हड़ताल पर जाने की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने एक महत्वपूर्ण बैठक कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में ली ।


जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने तैयारियों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि तीनों निगमों में कामकाज निर्बाध और सहज ढंग से संचालित कराने के लिए सभी बिजली घरों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जाए तथा ऐसे इंतजाम हो कि निगमों में किसी भी तरह का व्यवधान पैदा न हो। उन्होंने जनपद में स्थित यूपीसीएल के सभी 30 बिजली घरों तथा पिटकुल चारों बिजली घरों के सफल संचालन हेतु कम से कम दो-दो विशेषज्ञ कार्मिकों की तैनाती के साथ ही सहयोग हेतु पॉलीटैक्निक डिप्लोमा एवं आईटीआई डिप्लोमा धारकों की सहायक स्टाफ के रूप में तैनात करने के निर्देश दिये।

उन्होंने पॉलीटैक्निक एवं आईटीआई पास व्यक्तियों को सम्बन्धित बिजली घरों का भ्रमण कराते हुए बिजली घर की सम्पूर्ण तकनीकि जानकारियॉ मुहैया कराने के निर्देश मुख्य अभियंता विद्युत को दिये। उन्होंने बिजली घरों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये।

उन्होंने अधिकतम विद्युत व्यवस्था पर आधारित पेयजल आपूर्ति क्षेत्रों से सम्बन्धित बिजली घरों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने हेतु पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन से समन्य स्थापित करने के साथ ही बाहरी राज्यों से मिलने वाली तकनीकि सपोर्ट हेतु शासन स्तर पर समन्वय बनाने के निर्देश दिये।
बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, उप जिलाधिकारी रेखा कोहली, गौरव चटवाल, रवेन्द्र सिंह बिष्ट, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, मुख्य अभियंता विद्युत डीसी पाण्डे, अधीक्षण अभियंता एलएम बिष्ट, तरूण कुमार, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विशाल कुमार सैक्सेना, प्रधानार्चा राजकीय पॉलीटैक्निक नैनीताल पीआर पटेल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!