बद्रीनाथ पहुंचे विदेशी पर्यटक, वादियों के हुए मुरीद,

Share Now

कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष पहली बार बद्रीनाथ धाम पहुंचे विदेशी श्रद्धालु

गिरीश चंदोला, थराली

बदरीनाथ धाम के कपाट खुले 4 माह का समय पूरा होने जा रहा हे लेकिन कोरोंना संक्रमण के चलते विदेशी श्रद्धालु यहाँ नहीं पहुँच पा रहे थे लेकिन बीती रात्रि 7 सदस्यों का दल ऋषिकेश से बदरीनाथ धाम पहुँचा जिनमे 4 विदेशी मूल के निवासी भी शामिल थे जो की पिछले 6 माँह से ऋषिकेश में रह रहे थे ।

बदरीनाथ पहुँचे केरोलीन रशिया, बाट निदरलेंड , डेविड केनेड़ा, कविता यूएस, शाशा केनेडा, शिवानी सहित विश्व के भिन्न-भिन्न स्थानो के हे मूल निवासी । बदरीनाथ पहुँचे विदेशी श्रद्धालु ने बताया कि वे कोरोंना सम्बंधित सभी प्रकार की मेडिकल जाँच गोचर से करवा कर यहाँ पहुँचे है। एवं यात्रा सम्बंधित सभी तरह के पास भी बना कर आये हे ।

धाम में पहुँचे विदेशी मूल के निवासी केरोलीना , शशा , डेविड का कहना हे की बदरीनाथ धाम पहुँच के हमें काफ़ी अच्छा लग रहा यहाँ की सुंदरता के चलते हमें यहाँ काफ़ी अच्छा लगा हालाँकि कोरोंना के चलते इस वर्ष धाम में भीड़ नहीं दिख रही हे लेकिन यहाँ की शांति एवं सुंदरता से हम मोहित हो गए । बद्रीनाथ पहुंचने पर विदेशी श्रद्धालु बहुत खुश दिखे और कहा की देवभूमि में आने पर ऐसी अनुभूति होती है. मानो धरती पर स्वर्ग यही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!