पिथौरागढ़ जिले के धारचूला मे सुबह साढ़े सात बजे गस्कु के नेपाली क्षेत्र से कुछ लोग अवैध रूप से काली नदी में तार लगाकर पार कर के भारतीय क्षेत्र में आ रहे थे। इसी बीच नदी पार करने के दौरान नेपाल निवासी 30 वर्षीय जय सिंह धामी काली नदी बह गया।
एसएसबी सीमा चौकी पांगला की गस्ती दल गस्कू नामक स्थान पर पहुची तो काली नदी की तरफ से ऊपर की ओर 04 पुरुष व 01 महिला शोर करते हुए आ रहे थे, गस्ती दल के कमांडर द्वारा उनसे पूछताछ करने पर उन लोगो ने बताया की वह नेपाल के नागरिक है तथा उनके साथ एक नेपाली नागरिक जिसका नाम जय सिंह धामी पुत्र दली सिंह , उम्र 30 साल व्यास पालिका गाँव ( नेपाल ) का रहने वाला था, जिसने उनके साथ तार के सहारे काली नदी पार करके नेपाल से भारत में प्रवेश किया था , वह व्यक्ति तार खोलकर नेपाल की तरफ तार फेंक रहा था, तभी तार में उलझ कर काली नदी में गिर कर बह गया है ।
इस घटना की सुचना स्थानीय प्रशासन को एस.एस.बी. के द्वारा दे दी गयी है, साथ ही नेपाली प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है तथा एस.एस.बी. की राहत व बचाव दल द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर नदी में गिरे हुए नेपाली व्यक्ति की तलाश की जा रही है | नेपाली प्रशासन से अनुरोध किया गया है की काली नदी पर आवागमन हेतु लगाये गये अवैध तारो को हटाये जाए साथ ही कहा गया है कि भारत और नेपाल की बीच आवागमन के अधिकृत रास्तो का ही
इस्तेमाल करने के लिए नेपाली नागरिको को कहा जाये तथा अवैध रास्तो ( तार के सहारे ) से आवागमन न करने दिया जाये ताकि इस प्रकार की घटनाओ से बचा जा सके |
नेपाली मीडिया ने घटना को लेकर फैलाया भ्रम।
घटना को लेकर नेपाली मीडिया के कुछ पत्रकारों ने एसएसबी पर तार काटने का आरोप लगाकर कर फिर से विवाद पैदा करने की कोशिश की जिसका भारतीय लोगो ने विरोध जताया है