पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर हर व्यक्ति के मेडिकल जांच की मांग की

Share Now

देहरादून। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मददेनजर कांग्रेस ने राज्य के प्रत्येक व्यक्ति की मेडिकल जांच की मांग उठाई है। पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजते हुए 14 अहम विषयों पर उनका ध्यान खींचने की कोशिश की। नैथानी ने कहा कि राज्य में कोरेाना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक होने लगी है। कोरोना पॉजिटिव केस में दिन ब दिन इजाफा हो रहा है। इसकी रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। कहा कि राज्य में कोरोना के साथ साथ दैवीय आपदा से भी लोग जूझ रहे हैं। बारिश और ओलावृष्टि की वजह से कृषि और बागवानी की फसलों को गहरा नुकसान हुआ है। उत्तराखंड के किसानों के लिए दैवीय आपदा के तहत विशेष राहत पैकेज दिया जाना चाहिए। दूसरे राज्यों से लौट रहे लोगों और स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए लोगों के लिए मनरेगा में भी अवसर बढ़ाएं जाने चाहिए। मनरेगा में दैनिक मजदूरी भी बढ़ाई जाए और काम के दिनों को भी बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि कोरेाना संक्रमित परिवार को छह माह तक 7500 रुपये महीना दिया जाए। राज्य के हर क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण हो। कोरोना वारियर को सुरक्षा के समस्त उपकरण दिए जाने चाहिए। अपने घरों को लौटने वाले प्रवासियों के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाए। सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु की जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!