गदरपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब चोरी के छह वाहनों के साथ दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया |
गदरपुर
गदरपुर पुलिस ने लगातार हो रही वाहन चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छह वाहनों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार जेल भेज दिया | एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने कहा कि गदरपुर क्षेत्र से लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी जिसमें यह 2 लोग लगातार अलग-अलग जगह से वाहन चोरी कर रहे थे| पुलिस ने दो टीमें बनाकर इन वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में लगी हुई थी| पुलिस ने आज छह वाहनों के साथ इसमें 5 बाइक और एक स्कूटी है, दो लोगों को गिरफ्तार किया है| इसमें से एक युवक पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है तथा यह गिरफ्तार किए गए दोनों युवक दिनेशपुर क्षेत्र थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं ।
एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार