उत्तरकाशी
कोरोना महामारी में जन जागरूकता के साथ जनता से जुड़े मसलो पर उनके साथ खड़े होकर समाधान के प्रयास में विधायक यमनोत्री केदार सिंह रावत आजकल जन सेवा में जुटे है | यमनोत्री विधान सभा के गंगा घाटी में जहा उनकी रसोई से जरुरत मंदों को भोजन के पैकेट मिल रहे है वही यमुना घाटी में महामारी से बचने के लिए PPE किट, सेनिटाईजर,मास्क आदि का वितरण किया जा रहा है | खास कर कोरोना वारियर्स को मास्क और PPE किट, सेनिटाईजर,मास्क आदि का वितरण किया जा रहा है |
यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने यमुनाघाटी के अस्पतालों, थाना व चौकियों में सफाई कर्मचारियों , व्यापारियों को PP किट मास्क, सेनिटाइजर, नगर क्षेत्र में सेनिटाइजर मशीन भी वितरण की । साथ ही अस्पतालों में डॉक्टर,स्वास्थ कर्मियों व मरीजो का भी हाल चाल जाना ।
साथ ही यमुनोत्री विधायक ने कहा कि मै और हमारी सरकार इस वक्त लोगो के साथ खड़े हैं
व इस महामारी से अब हम उभरने लग रहे हैं ।
व विधायक द्वारा डेड माह से यमुनोत्री घाटी के बड़कोट में साथ ही गंगा घाटी के चिन्यालीसौड़ में जरूरत मद लोगो को कार्यकर्ताओ द्वारा रसोई किचन संचालित किया जा रहा हैं
इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गरीब तबके लोगो ने विधायक का आभार व धन्यवाद किया ।