कोरोना का खेल धीरे धीरे समाप्ती कि ओर है वही 2022 का खेल धीरे धीरे परवान चढ़ रहा है | मोदी मंत्र के सहारे हिमाचल पैटर्न को झुटलाने के प्रयास मे लगी राज्य बीजेपी को सत्ता मे बने रहने के लिए गंगोत्री के मिथक कि भी चिंता सता रही है लिहाजा किसी भी सूरत मे गंगोत्री का किला फतह करना बीजेपी- काँग्रेस दोनों दलो कि मजबूरी बन गयी हैं | ऐसे मे कुछ भी हो सकता है इसकी आशंका से गंगोत्री सहित आसपास की विधान सभा के संभावित प्रत्यासियों के चेहरे के रंग भी आजकल उड़े हुए दिखाई दे रहे है |
वरुणा घाटी के उपरिकोट गांव में आज क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। यहां पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों और टूर्नामेंट समिति के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान कर पूर्व विधायक सजवाण ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके अलावा वे उपरीकोट में ही भगवान समेश्वर देवता की नवनिर्मित उत्सव डोली के निमित करवाये जा रहे यज्ञ प्रतिष्ठान में सम्मिलित हुए। जहां उन्होंने देव आशीर्वाद लेकर ग्रामीणों से मुलाकात कर जनसंपर्क किया। इसके अलावा उन्होंने घाटी के ही भराणगांव में जनसंपर्क कर लोगों की कुशलक्षेम जानी।
इस अवसर पर स्थानीय जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, अनु0जाति विभाग के प्रदेश सचिव मनोज शाह, युवा कांग्रेस के संतोष कुमार, क्रिकेट समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, ग्राम प्रधान अमीन चौहान, क्षे0प0 सदस्य प्रवीण चौहान, महिला मंगल दल अध्यक्षा प्रमिला देवी, पूर्व प्रधान चतर सिंह, संजय सिंह, जगत सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रेम लाल, रामजय चौहान आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।