ऋषिकेश। हाथियों का झुंड ऋषिकेश-देहरादून स्टेट हाईवे पर निकला तो गाड़ियां जहां की तहां थम गईं। झुंड में कुल 9 हाथी थे। हाथी चंद्रभागा नदी पार करके चोर पानी के जंगल में गए थे। वहां से हाथी ऋषिकेश रेंज में आ गए। अचानक 9 हाथियों का झुंड सौ फुटी के पास स्टेट हाईवे पर आ गया।
हाथियों के झुंड को देखकर स्टेट हाईवे पर दौड़ रहे वाहनों पर तुरंत ब्रेक लग गया। गाड़ियां जहां थीं वहीं रुक गईं। काफी दर तक हाथियों के कारण वाहनों की आवाजाही रुकी रही। मौके पर बीट अधिकारी दीपक कैंतूरा और उनके सहायक राजबहादुर पहुंचे। उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए हाथियों के झुंड को सकुशल जंगल के भीतर की ओर खदेड़ा। सहायक वित्त अधिकारी राजबहादुर ने बताया कि हाथियों का दल जब सड़क पर आ जाता है तो यह मामले काफी गंभीर हो जाते हैं। यही कारण है कि हम लोग सौ फुटी के पास बनाए गए वॉच टावर से लगातार ऐसी गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हैं।