देहरादून। बंजारावाला क्षेत्र के गंगोत्री एनक्लेव रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की बैठक में सर्वसम्मति से गिरीश गैरोला को अध्यक्ष, राजेश कोठारी को सचिव और निरंजन रावत को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष राखी मंद्रवाल, सहायक कोषाध्यक्ष कल्पना रावत व वित्त सलाहकार नीलम नेगी को बनाया गया है।
मंच संचालन करते हुए नंदी बहुगुणा ने बताया की एंक्लेव की समस्याओं के साथ-साथ मनोरंजन, संस्कृति संरक्षण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने के लिए भी कई उप समितियों का गठन किया गया है। अपने अध्यक्षीय भाषण में नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरीश गैरोला ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि घर गांव में अपने पूर्वजों की भूमि से दूर आज लोग रोजगार के लिए देहरादून का रुख कर रहे है, किंतु यहां रहते हुए भी वे पहाड़ और पहाड़ी संस्कृति के संरक्षण लिए काम करते रहेंगे। इसके अलावा बिजली पानी सफाई के लिए सभी के सहयोग से काम किया जायेगा। सचिव राजेश कोठारी ने बताया कि एनक्लेव को सीवर लाइन से जोड़ना उनकी प्राथमिकता में सामिल रहेगा।
उपाध्यक्ष राखी मंद्रवाल ने महिला और बच्चो को जीवन की धुरी बताते हुए उनके लिए भी कार्यक्रम बनाए जाने पर जोर दिया। इवेंट मैनेजमेंट प्रमुख की जिम्मेदारी संभालते हुए कविता कोठारी ने बताया की संस्कृति संरक्षण के लिए महिलाओं की कीर्तन मंडली में मांगल गीत को भी जोड़ा जा रहा है इससे न सिर्फ महिलाओं को अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा बल्कि पहाड़ की शुद्ध संस्कृति का भी संरक्षण होगा। इस दौरान संतोषी रावत, कल्पना रावत, नीलम नेगी और नंदी बहुगुणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मीडिया प्रमुख के रूप में राज को जिम्मेदारी मिली। बैठक के बाद सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि जल्द ही समिति के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी