टिहरी। जिले के नरेंद्र नगर ब्लाक के पसर गांव में सोमवार सुबह सूर्य को अर्घ्य चढ़ा रहे एक शख्स पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार उनको घसीटता हुआ जंगल की ओर ले गया और अपना निवाला बना दिया। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय व्व गुस्सा व्याप्त है।
दरअसल, धामन्दस्यू पट्टी के पसर गांव में पिछले लंबे समय से गुलदार सक्रिय है। सोमवार की सुबह पसर गांव निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ भगत अपने घर के आंगन में पूजा पाठ के बाद सूर्य को अर्घ्य दे रहे थे। तभी गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। इससे पहले आस-पास के लोग इकट्ठे होते गुलदार उन्हें घसीट कर जंगल में ले गया। राजेंद्र सिंह उर्फ भगत घर में अकेले रहते थे।
घटना की सूचना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए, राजेंद्र सिंह उर्फ भगत की तलाश की गई। घसीटने के निशान को देखते हुए ग्रामीणों ने जंगल में तलाश की। घर से करीब तीन किलोमीटर दूर जंगल में राजेंद्र सिंह उर्फ भगत का शव बरामद किया गया। सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से गुलदार सक्रिय है। गुलदार कई व्यक्तियों पर हमला कर चुका है। गांव वालों के अनुसार बीती रात भी गुलदार ने फसर गांव में स्थानीय निवासी वीर सिंह पर हमला किया था, जिससे वह घायल हो गए। 28 जनवरी को भी गुलदार ने गांव के समीप ही एक महिला को मार डाला था। उन्होंने बताया कि आदमखोर गुलदार के सक्रिय होने से लोग बच्चों को भी स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं।