जनता ने किया बदलाव के लिए मतदान- सूर्यकांत धस्माना

Share Now

देहरादून। लोकतंत्र के महापर्व के सफल आयोजन पर क्षेत्र व प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए कैंट विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व पर जनता ने अपने मत का पूर्ण इस्तेमाल किया है, जिसका वह तहे दिल से स्वागत करते हैं। मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है, जिसका नतीजा एक अच्छा मतदान प्रतिशत रहा लोगों ने एक उम्मीद और बदलाव के नाम पर मतदान किया है। राजपुर विधानसभा के ईसी रोड़ स्थित मंगला देवी इंटर कॉलेज में सूर्यकांत धस्माना ने अपने मत का प्रयोग किया। श्री धस्माना ने कहा कि जनता ने इस बार नौजवानों के भविष्य व क्षेत्र के विकास के मद्देनजर अपना मतदान किया।

उन्होंने कहा कि महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में मतदान को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। प्रदेश व कैंट की जनता ने बदलाव लाने के लिए दिल खोलकर मतदान किया है और 10 मार्च को आने वाले नतीजे अप्रत्याशित होंगे। प्रदेश की जनता भाजपा के शासनकाल से त्रस्त आ गयी है और युवा बेरोजगार है जिसके चलते युवाओं ने इस बार के मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके चलते प्रदेश व कैंट क्षेत्र में बदलाव आएगा। श्री धस्माना मतदान के दौरान कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में भी सफल रहे। श्री धस्माना बूथ-बूथ गए और उन्होंने प्रत्येक बूथ पर लोगों को अपने प्रति आकर्षित किया। बुजुर्ग मतदाताओं ने श्री धस्माना को अपना आशीर्वाद दिया और युवाओं ने उन्हें बधाई दी। श्री धस्माना ने कहा कि जनता ने मतदान की ताकत को समझा और अपना मतदान किया। उन्होंने लोगों से वादा किया कि जनादेश जैसा भी हो वह क्षेत्र की ज्वलंत मुद्दों के लिए संघर्ष करते रहेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!