घर के स्टोर में घुसा गुलदार, कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में कैद किया

Share Now

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर गढ़वाल की एक कॉलोनी में बने घर के स्टोर में गुलदार का शावक घुस गया। शावक को स्टोर में बैठा देख घरवालों के होश उड़ गए। जिस घर में गुलदार घुसा वहां इससे पहले भी दो बार गुलदार देखा गया है। गुलदार के घर में घुसने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को कड़ी मशक्कत के बाद बेहोश करने के बाद पिंजरे में कैद किया।  शावक की उम्र डेढ़ से दो साल के बीच बताई जा रही है। वन विभाग की टीम शावक को पौड़ी ले गई है।

गिरीश गैरोला

जानकारी के अुनसार सुबह करीब सात बजे बदरीनाथ हाईवे से सटी कमलेश्वर कॉलोनी में सतीश महाजन के परिवार ने खिड़की के बगल में गुलदार को बैठे देखा। गुलदार को भगाने के लिए उन्होंने छत से पानी डाला, तो गुलदार भागने के बजाय घर के परिसर में बने खाली स्टोर में घुस गया। परिवार को लगा गुलदार भाग गया। लेकिन जब उन्होंने गुलदार के पंजों के निशान जमीन में देखे, तब उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर वन विभाग के अधिकारी पशु चिकित्सक डॉ. रजनीश पांडे समेत अन्य स्टाफ को लेकर पहुंचे। पिंजड़ा लगाने के लिए जगह न होने की वजह से गुलदार को ट्रैंक्यूलाइज करने का फैसला लिया। कुछ देर में गुलदार को डॉट लगाकर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद वन कर्मियों ने स्टोर के अंदर घुसकर शावक को पिंजड़े में कैद कर लिया। रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि भवन स्वामी का कुत्ता है। जिससे लगता है कि गुलदार कुत्ते का शिकार करने घर में घुसा होगा। गोदाम में घुसने के बाद गुलदार का शावक बुरी तरह से डर गया। इसके बाद ना तो उसने बाहर निकलने की कोशिश की और ना ही अपनी जगह से हिलने की। पूरे वक्त गुलदार एक ही कोने में दुबका रहा। शावक के घर में घुसने की खबर लगते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब गुलदार को बाहर लाया गया, तो उसको कैमरे में कैद करने वाले वाहन में ही चढ़ गए। 

error: Content is protected !!