मेयर-डीआईजी का ट्रैफिक सुधार पर मंथन

Share Now

देहरादून। एसएसपी/ डीआईजी अरुण मोहन जोशी दोपहर बाद नगर निगम में आए और मेयर सुनील उनियाल गामा से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। जिसमें एसएसपी ने आगे का प्लान सामने रखा। कहा कि शहर के बीच में जैसे घंटाघर के चारों तरफ कुछ दूरी तक जुलूस और प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने को कार्ययोजना बनायी जाएगी। इसके लिए विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे जाएंगे। जल्द ही इस बाबत बैठक बुलाने की तैयारी चल रही है। देहरादून शहर में पहले से ही वाहनों का खासा दबाव है। वाहनों के दवाब के लिहाज से शहर की सड़कें चैड़ी नहीं है। ऐसे में शहर के घंटाघर से गांधी पार्क के बीच, घंटाघर से दर्शनलाल चैक, घंटाघर से पलटन बाजार के बीच आदि जगहों पर जुलूस, शोभायात्रा, प्रदर्शन, रैली निकाले जाने के कारण जाम की समस्या पैदा होती है।  इस पूरे विषय को लेकर नगर निगम में मेयर और एसएसपी के बीच बातचीत हुई। इस दौरान मौजूद पार्षदों ने भी शहर के बीच के एरिया में रैली, प्रदर्शन प्रतिबंध करने पर हामी भरी। मेयर ने भी कहा कि ऐसी योजना बने कि घंटाघर के चारों तरफ 500 मीटर के दायरे में रैली, जुलूस आदि प्रतिबंध हो जाए। इस पर एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि जुलूस-शोभायात्रा को शहर के बीच के हिस्से में प्रतिबंधित करने को लेकर कार्ययोजना बनायी जाएगी। मेयर और एसएसपी के बीच वार्ता में कुछ पार्षदों ने भी भाग लिया। पार्षद अजय सिंघल, अनिता गर्ग ने बिंदाल आदि क्षेत्र में नशावृत्ति का मामला रखा। एसएसपी ने पार्षदों को बताया कि देहरादून शहर के लिए पुलिस को 20 पैट्रोलिंग गाड़ियां मिलने वाली हैं। इन गाड़ियों के मिलने के बाद नशे के कारोबारियों पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। इस दौरान पार्षद अमिता सिंह, सतीश कश्यप, राजेश रावत थे। 

error: Content is protected !!