स्तान लालकुआं
– हल्द्वानी में खनन आज से शुरू हो गया है गौला नदी में हल्दूचौड़ और शीशमहल खनन निकासी गेट खोल दिए गए हैं डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी और लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने फीता काटकर इन गेटो का शुभारंभ किया वहीं नंधौर नदी में भी कड़ापानी गेट को आज से खनन के लिए खोल दिया गया है। कुमाऊ के प्रमुख आर्थिक स्रोत के रूप में जाने जाने वाली गौला और नंधौर नदी में 16 गेट हैं जिसमें से एक ग्यारह गौला नदी में और पांच नंधौर नदी में है आज से वन विभाग ने 3 गेटों को शुरू कर खनन सत्र की शुरुआत कर दी है गौला और नंधौर नदी में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलता है और सरकार को भी रोजाना भारी भरकम राजस्व खनन रॉयल्टी से मिलता है खनन सत्र खुलने के बाद वन विभाग के लिए अवैध खनन पर अंकुश लगाना बड़ी चुनौती है लिहाजा इस बार हाईटेक तकनीक से खनन कराया जा रहा है
डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी
नवीन दुमका विधायक लाल कुआं