हल्द्वानी: तहसील दिवस पर सीडीओ ने किया 23 शिकायतों का निस्तारण

Share Now

नैनीताल : ब्लॉक सभागार धारी के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में 23 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिसमे से कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को हस्तगत करते हुए शीघ्रता से समाधान करने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप ने सभी शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों की समीक्षा जिला व शासन स्तर पर भी हो रही है। इसलिए सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लेकर तुरंत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्याओं के निस्तारण की जा रही कार्यवाही की जानकारी जिला कार्यालय व तहसील कार्यालय को देने के साथ ही शिकायतकर्ता को भी उपबल्ध कराना सुनिश्चित है।
ब्लॉक प्रमुख ओखलकांडा कमलेश कैड़ा, ज्येष्ठ प्रमुख धारी संजय बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख कृपाल मेहता ने सभी अधिकारियों को मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए समस्याओं का सरलीकरण करते हुए समाधान करने को कहा।
तहसील दिवस मे ब्लाक प्रमुख ओखलकांडा कमलेश कैड़ा ने क्षेत्र की समस्याओं मे बैक ऑॅफ बडौदा मे महिला समूहों का रजिस्टेशन नही होने, क्षेत्र मे विद्युत के तार जगह-जगह पेडो से लटक होने, हैडाखान मोटरमार्ग डामरीकरण हेतु विभाग से कई बार वार्ता हुई लेकिन डामरीकरण नही होने। उन्होनेे कहा ओखलकांडा क्षेत्र में लोगों के आय प्रमाण पत्र सम्बन्धी समस्या का निस्तारण कराया जाए। इसके साथ ही ओखलकांडा ब्लाक के ककोड,गांजा,कॉन्ता व चमोलीगांव, पटरानी, गौनियारो आदि गांवों मे मोबाइल कनैक्टिविटी नही हो पा रही है मोबाइल कनैक्टिविटी हेतु मोबाइल टावर स्थापित की मांग रखी। क्षेत्र पंचायत सदस्य उमेश चन्द्र ने पलडा- देवनगर मोटर मार्ग के निर्माण की मांग रखी। कनिष्ट उप प्रमुख कष्ण कुमार सिह ने ग्राम विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों की नियुक्ति की मांग रखी। ग्राम प्रधान खष्टी नयाल ने प्राथमिक विद्यालय लेटीबुंगा मे शिक्षकों की नियुक्ति की मांग रखी। ज्येष्ठ उप प्रमुख धारी संजय सिह बिष्ट ने पदमपुरी सोमवारी आश्रम की बन्द पडी लाइब्रेरी को चलाने, धारी- खुटानी मार्ग मे डामरीकरण, धारी-कसियालेख मोटर मार्ग मे कॉजवे निर्माण की मांग रखी। ग्राम प्रधान चंदन सिह बिष्ट ने बुरांशी के विद्यालय मेें पानी नही होने की समस्या रखी। ग्राम प्रधान धानाचुली राजेन्द्र सिह बिष्ट ने अपर जून व लोवर जून पेयजल योजना के मरम्मत किये जाने, धानाचुली क्षेत्र मे हैंडपम्प खराब होने की समस्या रखी।

तहसील दिवस में क्षेत्र पंचायत सदस्य उमेश चंद्र, कृष्ण कुमार, ग्राम प्रधान चंदन बिष्ट, राकेश जोशी, राजेन्द्र बिष्ट, खष्टी नयाल,दीपा देवी के अलावा उपजिलाधिकारी योगेश सिह, श्रम अधिकारी मीनाक्षी काण्डपाल,पूर्ति निरीक्षक डीडी लोहनी,प्रधानाचार्य बलवन्त सिह मनराल, पशु चिकित्सक डा0 एके रावत के साथ ही क्षेत्रीय जनता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!