हरिद्वार। कोरोना काल में व्यापार से लेकर ट्रैवल और होटल व्यवसाय तक सब कुछ चैपट हो गया है ,और सरकार है कि किसी की सुनाने को तैयार नहीं है। पिछले पांच महीनो से कोरोना कारण ट्रैवल और होटल व्यवसाय चैपट हो गया है। ट्रैवल और होटल व्यवसाई भुखमरी के कगार पर आ गए है।
हालात और परिस्थितियों से तंग आकर ट्रैवल व्यवसायियों ने अर्धनग्न होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बस अड्डे से लेकर पोस्ट ऑफिस तक जगह जगह बैठकर लोगो से भीख भी मांगी। इस दौरान ट्रेवल कारोबारी विभाष मिश्रा ने कहा कि सरकार ट्रैवल से जुड़े लोगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही। पहले तीन महीने ट्रेन बन्द उसके बाद पांच महीने से कोरोना के कारण व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया। इतना ही नहीं सरकार भी कोई आर्थिक मदद नहीं कर रही। बैंक की किश्त देने में भी परेशानी हो रही। वही बंटी भाटिया ने कहा कि अब तो भीख मांगकर खाने की नौबत आ गई। सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए। कब तक ऐसे हालात रहेंगे। इस अवसर पर चंद्रकांत शर्मा, संजय शर्मा, राजीव चैधरी, नितिन गुप्ता, अभिषेक अहलूवालिया, निर्मल सिंह, इकबाल सिंह, परीक्षित जोशी, विजय शुक्ला, गौरव बघन, राजेश त्यागी, अमित ओबेरॉय, भुवन, मोहन, नदीम, नसीम, सतीश शर्मा आदि सैकड़ों शामिल थे।
–