हरीश रावत सड़कों पर कोरोना नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं और पशुओं पर अत्याचार भीः भगत

Share Now

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस राष्ट्रीय महा सचिव हरीश रावत द्वारा रुड़की में सड़क पर बैलगाड़ी पर निकाली गई यात्रा की आलोचना करते हुए कहा कि अपनी राजनीति जिंदा करने के लिए श्री रावत ने न केवल कोरोना नियमों का उल्लघंन किया बल्कि लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ भी किया । इसके अलावा कमजोर बैलों वाली बैल गाड़ी में श्री रावत के साथ कई नेता सवार हो गए जिन्होंने सामाजिक दूरी का सार्वजनिक तौर पर उल्लंघन तो किया ही वहीं राजनीति के लिए उन निरीह पशुओं पर भी अत्याचार किया जो कानूनी तौर पर अपराध भी है।
  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने यहाँ कहा कि वर्तमान में जब देश व पूरी दुनिया कोरोना महामारी के खिलाफ बड़ा संघर्ष कर रही है, कांग्रेस इस लड़ाई में सरकारों का सहयोग करने के स्थान पर राजनीति कर रही है व कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग करने के स्थान पर लगातार बाधायें पैदा कर रही है।कांग्रेस नेताओं द्वारा बिना अनुमति के सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शन करना , कोरोना नियमों का उल्लंघन करना, सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी की धज्जियाँ उड़ाना रोजमर्रा की बात हो गई है। श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत की आदत बन चुकी है कि वे अपनी राजनीति पुनः जिंदा करने की कोशिशों के बीच,मीडिया में आने के लिए अक्सर नियमों की धज्जियाँ उड़ाते रहते हैं। श्री भगत ने कहा कि इस क्रम में नवीनतम मामला रुड़की में बैलगाड़ी में बैठकर सड़क पर प्रदर्शन करने का है जिसमें श्री रावत व उनके समर्थक जन सामान्य के जीवन से खिलवाड़ करते हुए कमजोर बैलों वाली बैलगाड़ी पर कई लोगों के साथ बैठ कर चले। नतीजा यह कि बैल गाड़ी एक तरफ झुक गई। यह कोरोना नियमों का उल्लंघन होने के साथ पशुओं पर अत्याचार का मामला भी है। जो कानूनी दृष्टि से अपराध भी है। उन्होंने कहा कि इस सारी स्थिति का हाल यह है कि नियमों के उल्लंघन पर जब पुलिस ने मामला दर्ज किया तो कांग्रेस का फिर पुराना विलाप हो गया है कि उनकी आवाज दबाई जा रही है। यह चोरी और उस पर सीना जोरी की बड़ी मिसाल है।जो निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!