देहरादून। कोरोना महामारी संक्रमण की मार इस बार गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी द्वारा मनाये जाने वाले तीज उत्सव पर भी पड़ती दिख रही है। इस वर्ष समिति ने तीज उत्सव को सीमित संख्या व सादगी के साथ मनाने का फैसला किया है।
यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रभारी प्रभा शाह द्वारा बताया गया कि समिति इस तीज उत्सव को कई वर्षो से भव्य मेले के रूप में मनाती आ रही है। विगत वर्ष मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस मेले को राजकीय मेले का दर्जा देने की घोषणा भी की गयी। उन्होने बताया कि हिन्दू समाज में मनाया जाने वाला यह एक पवित्र धार्मिक पर्व है। उन्होने कहा कि इस वर्ष समिति इस पर्व को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीमित संख्या में उपस्थित रहकर मनायेगी। उन्होने बताया कि 18 अगस्त को वृक्षा रोपण ट्टएक पौधा एक संकल्प, का आयोजन किया जायेगा। 19 अगस्त को विवाहित स्त्रियों को मायके में भोज की परम्परा को दर्शाने हेतू ट्टदर खाने’ कार्यक्रम का आयोजन गोर्खाली सुधार सभा में किया जायेगा। 21 अगस्त को तीज उत्सव का आयोजन गोर्खाली सुधार सभा में किया जायेगा। उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष किसी भी गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित नहीं किया गया है। इस अवसर पर कमेटी की अध्यक्षता कमला थापा, संरक्षक सूर्य विक्रम शाही, मीनू क्षेत्री, पूजा सुब्बा सहित कई लोग उपस्थित रहे।