नेशनल गेम्स से होटल इंडस्ट्री ने कमाए 25 करोड़ रुपए

Share Now

देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों ने उत्तराखंड को आर्थिक मोर्चे पर मजबूत किया है। उत्तराखंड में ऑफ सीजन में तंगी झेल रहे होटल और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के लिए राष्ट्रीय खेल किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हुआ। अकेले होटल व्यवसाय ने करीब 25 करोड़ रुपए का कारोबार किया तो वहीं ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने भी करीब 10 करोड़ रुपए कमाए हैं। खासकर छोटे होटल व्यवसायियों और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को राहत मिली है। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के तहत 35 प्रतियोगिता में 8,891 खिलाड़ी शामिल हुए। इसके अलावा 2,209 टेक्निकल ऑफिसियल, 2,231 सपोर्टिंग स्टाफ, 54 डिप्टी चीफ डे मिशन, 36 चीफ डे मिशन, 37 डीओसी शामिल हुए। इस तरह से 45,369 लोग प्रत्यक्ष रूप से आयोजन से जुड़े। प्रदेश में बीती 28 फरवरी को उद्घाटन से से दो दिन पहले और 14 फरवरी को समाप्ति तक होटलों के 50 हजार से ज्यादा कमरे बुक रहे।
उत्तराखंड खेल सचिव प्रशांत आर्या ने बताया कि अतिथियों और खिलाड़ियों की व्यवस्था फाइव स्टार, थ्री स्टार से लेकर अलग-अलग श्रेणियों के होटलों में की गई थी। औसतन एक कमरे का किराया 5 हजार रुपए की हिसाब से चलें तो करीब 25 करोड़ रुपए का कारोबार अकेली होटल इंडस्ट्री ने किया है। कई खिलाड़ी अपने साथ परिवार और दोस्तों को भी लेकर आए थे। जो अपने खर्च पर होटलों में रुके। इसका लाभ भी होटल इंडस्ट्री को मिला है।
इसी तरह ट्रांसपोर्ट सेक्टर की बात करें तो राष्ट्रीय खेलों में 17 हजार वाहनों को किराए पर लिया गया था। इनमें से 5 हजार बड़े और 12 हजार छोटे वाहन शामिल थे। एक वाहन का किराया औसतन 6 हजार रुपए प्रतिदिन भी मान लें तो यह आंकड़ा 10 करोड़ से ज्यादा का बनता है। ये 17 हजार वाहनों की बुकिंग पूरे खेलों के दौरान की हैं।  उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल 11 वेन्यू के 32 स्थलों पर हुए। सिन्हा ने बताया कि इस दौरान विभिन्न जगहों पर करीब ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने खाना खाया। सबसे ज्यादा भीड़ एक फरवरी को हुई। एक फरवरी को एथलीट, सपोर्ट स्टाफ और सरकारी प्रतिनिधियों को मिलाकर 8,100 से ज्यादा लोग उत्तराखंड में थे। एक दिन में 20 हजार से ज्यादा लोगों ने खाना खाया।
उधर, होटल और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों में उनकी आमदनी चारधाम यात्रा, पर्यटन सीजन के समान ही हुई है। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि इससे कारोबार को मजबूती मिली है। खासकर छोटे टैक्सी वाले जिन्हें इन दिनों ऑफ सीजन के दौरान बुकिंग नहीं मिल रही थी, उन्हें खासा लाभ हुआ है।
खेल सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में कुल वॉलंटियर्स का भी रिकॉर्ड बना है। उन्होंने बताया कि 31,849 वॉलंटियर्स शामिल हुए। इसमें 2,534 जनरल वॉलंटियर्स ओर 1,075 कॉलेजों के विद्यार्थियों को वॉलंटियर्स बनाया गया था। जिनमें से 7,674 वॉलंटियर्स खेल विभाग की ओर से दी गई ट्रेनिंग में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!