ये कैसी घड़ी आई – सिविल के एई देंगे बिजली दफ्तर मे ड्यूटि – बिजली हड़ताल

Share Now

हल्द्वानी – यूजेवीएनएल (उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड), यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) और पिटकुल (पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड) के कर्मचारियों की छह अक्तूबर से बेमियादी हड़ताल पर जाने की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के सभी उपकेन्द्रों पर सघन दृष्टि रखने तथा सूचनाओं का आदान प्रदान किये जाने हेतु जिला आपदा परिचालन केन्द्र नैनीताल के दूरभाष नम्बर 05942-231178, 231179 को कन्टोल रूम के रूप मे स्थापित किया है। उन्होने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों को आदेश दिये हैं कि अपने-अपने परगना क्षेत्रार्न्गत तत्काल कन्टोल रूम स्थापित करते जनमानस को जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने सम्भावित हडताल के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति सूचारू बनाये रखे जाने हेतु

विद्युत वितरण खण्ड मण्डल हल्द्वानी (नैनीताल) के विद्युत उपकेन्द्रों पर सेक्टर मजिस्टेटों की तैनाती की है। उन्होनेे उपकेन्द्र काठगोदाम, रानीबाग, तथा गौलापार के लिए सहायक अभियन्ता एनएच बीसी आर्य जिनका मोबाइल नम्बर 9410782178 है। इसी प्रकार उपकेन्द्र सुभाष नगर,कालाढूगी चौराहा, 13 बीघा के लिए सहायक अभियन्ता पीएमजीएसवाई हेम उपाध्याय मो0न0 9412168989,टीपी नगर, फूलचौड, कठघरिया के लिए सहायक अभियन्ता पीएमजीएसवाई मनोज बिष्ट मो0न0 8755278765,कमलुवागांजा व फुटकुआं के लिए सहायक अभियन्ता लद्यु सिचाई रामवृक्ष यादव मो0न0 7310932517, लालकुआ के लिए सहायक अभियन्ता पीएमजीएसवाई राजेन्द्र कुमार चौधरी मो0न0 941128545 को सेक्टर मजिस्टेट के रूप मे तैनाती की है।


विद्युत वितरण खण्ड रामनगर के उपकेन्द्र चिल्किया एवं घांसमण्डी के लिए सहायक अभियन्ता लोनिवि देशराज सिह मो0न0 9720926336,बैलपडाव के लिए सहायक अभियन्ता पीएमजीएसवाई राजन पंत मो0 9411680215, मालधनचौड के लिए सहायक अभियन्ता सिचाई मयंक मित्तल मो0 730224661, कालाढूगी के लिए सहायक अभियन्ता पेयजल निगम राजेश श्रीवास्तव मो0 9412324742, कोटाबाग के लिए सहायक अभियन्ता पेयजल निगम महेन्द्र सिह मो0 8755336539 को सेक्टर मजिस्टे तैनात किया है।

विद्युत वितरण खण्ड नैनीताल के उपकेन्द्र सूखाताल व पांइस के लिए सहायक अभियन्ता लोनिवि लक्ष्मण सावंत मो0 7351466218, मेहरा गावं, भीमताल व घोडाखाल के लिए सहायक अभियन्ता लोनिवि पीएस बिष्ट मो0 8954789374, गरमपानी के लिए सहायक अभियन्ता सिचाई डीडी सती मो0 7895617424, बेतालघाट के लिए सहायक अभियन्ता आरडब्लूडी महेन्द्र सिह मो0 9536865796, रामगढ व सरगाखेल के लिए सहायक अभियन्ता लोनिवि गोविन्द जनोटी मो0 9412930018, ओखलकांड के लिए सहायक अभियन्ता सिचाई डीसी पंत मो0 9149189048 तथा पदमपुरी के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत विजय बिष्ट मो0 9837860090 को सैक्टर मजिस्टेट तैनात किया है। प्रत्येक उपकेन्द्र पर दो एसएसओ व दो लाइनमैन तैनात कराये जा रहे हैं, साथ ही प्रत्येक उप जिलाधिकारी को प्रत्येक उपकेन्द्र हेतु तीन-तीन आईटीआई के ट्रेनिंग युक्त इलैक्ट्रिकल डिप्लोमा धारक तैनात करने हेतु तथा सुरक्षा के दृष्टिगत चौबीस घण्टे सुरक्षा बल तैनात किया जायेगा।


जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने सेक्टर मजिस्टेटों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने तैनाती क्षेत्रों में आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर स्थिति पर पैनी नजर रखते हुये शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे साथ ही विद्युत आपूर्ति मे किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नही होने देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!