देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के सानिध्य में उत्तरकाशी से आए सैकड़ों सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थामा। पार्टी मुख्यालय में हुए इस ज्वाइनिंग कार्यक्रम में उन्होंने गंगा घाटी के समाजसेवी राजदीप परमार हैप्पी भाई और उनके समर्थकों को फूलमाला एवं कमल पटका पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने भाजपा परिवार में सभी नवांगतुक लोगों को पार्टी सदस्यता मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल करवाकर औपचारिक सदस्यता दिलवाई। इस दौरान अपने संबोधन में श्री भट्ट ने राज्य के विकास में स्वर्गीय अटल जी एवं भाजपा के योगदान को याद दिलाया। उन्होंने कहा, विपक्ष को अचरज होता है भाजपा में ही क्यों इतनी बड़ी तादात में लोग शामिल हो रहे हैं? इसकी वजह है 60 साल का कांग्रेसी शासन और अटल एवं मोदी सरकार के कामों में जमीन आसमान का अंतर। लोग देख रहे हैं कि दल बहुत हैं लेकिन अच्छे नेता यदि किसी दल में हैं तो वो भाजपा है।
जहां मोदी, योगी, आडवाणी मुरली, अमित शाह राजनाथ, धामी जैसे नेतृत्व की अंतहीन कतार है । भाजपा की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण है, वह जो कहती है उसे अवश्य पूरा करती है।जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है, 500 वर्ष के बाद प्रभु राम का अपने घर में विराजना, धारा 370 हटाकर देश को एक करना । दरअसल आज का भारत और उत्तराखंड विकास को देख रहे हैं, उसका अहसास अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कर रहे हैं । चाहे ऑल वेदर रोड का निर्माण हो, चाहे बद्री केदार धाम में हुआ विकास हो, चाहे गांवों शहरों में बिछा सड़कों का जाल हो या गरीब कल्याण की अनगिनत योजनाएं हों। अब तो 50 घर वाले गांव तक भी सड़क पहुंचाने की घोषणा धामी सरकार ने स्थापना दिवस पर की है। इसी तरह हर घर निर्बाध बिजली से रोशन है, पहले धारों में पानी लेने जाते थे अब घर घर नल लग गए हैं। गैस का चूल्हा, पीएम आवास, आयुष्मान, इज्जतघर, करोना काल में सबकी रक्षा, ऐसे अनेकों कार्य हैं जिसमें आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। उन्होंने सभी लोगों को सावधान करते हुए कहा, गरबों को जोड़ना है आज भी देश को तोड़ने की मंशा वाले विभिन्न राजनैतिक दल चारों तरफ सक्रिय हैं। जबकि हम गरीबों और समाज के सभी वर्गों को सशक्त कर देश को जोड़ना चाहते हैं। लिहाजा कोई भी अब हम सबको गलती नहीं करनी है और मोदी जी को ताकत देने के लिए पार्टी संगठन को और अधिक मजबूती देनी है।
साथ ही उन्होंने धामी सरकार के प्रदेश के देवभूमि स्वरूप बनाए रखने वाले कामों का जिक्र करते हुए कहा, धर्मांतरण, दंगारोधी कानून के साथ 5 हजार एकड़ भूमि को अवैध मजारों एवं धार्मिक निर्माणों से मुक्त कराया गया। राज्य की बहिन बेटियों उ के साथ दुर्व्यवहार करने वाले और अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की गई। उन्होंने सभी नए सदस्यों से भी सक्रिय सदस्यता अभियान को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का आह्वाहन किया। साथ ही कहा, भाजपा एक पार्टी ही नहीं एक परिवार भी है। जिसका प्रदेश में मुखिया होने के नाते में सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि सभी के मान सम्मान का पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर पार्टी में शामिल समाजसेवी राजदीप परमार ने कहा, आज के बाद हर सुख दुख में हम सभी भाजपा के साथ हैं। साथ ही बताया, लंबे समय से हम सभी भाजपा के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद एवं विकास के विचारों से प्रभावित थे। आज हम सबका सौभाग्य है कि भाजपा के साथ चलने का अवसर प्राप्त हुआ है। आगे पार्टी का जो भी निर्देश होगा उसपर सभी पूरी निष्ठा एवं क्षमता से काम करेंगे। इस मौके कर संगठन चुनावों के प्रदेश प्रमुख एवं राजपुर विधायक खजान दास ने सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने हौसला बढ़ाते हुए कहा, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का सदस्य बनना गर्व का विषय है। आगे हमें मिलजुलकर संगठन को मजबूत करने का काम करना है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में मंच पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा, राजेंद्र नेगी, हनी पाठक, राजीव तलवार, सुभाष बड़थ्वाल प्रमुख रूप से मौजूद थे। वहीं आज पार्टी की सदस्यता लेने वालों में लक्ष्मण सिंह परमार, दीपक परमार, दीप पाल सिंह, अनिल सिंह बिष्ट, रविंद्र सिंह भंडारी, सुरेंद्र चंद्र रमोला, हर्षवीर सिंह परमार, जयदीप सिंह परमार, प्रमुख थे। इसके अतिरिक्त मुख्य नामों में भाग सिंह राणा प्रधान, रामस्वरूप, भगवान शाह, अमरेंद्र डांग, राजेश राणा, दीपेंद्र रावत, नवीन, प्रहलाद रावत, बंटी पैंथर, रमेश अवस्थी, देवेंद्र सिंह, भीमराज, कुलबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह नेगी, अतुल सिंह राणा, महेश सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह पवार, रत्नमणि अवस्थी, ज्ञानेंद्र पाल सिंह परमार, संदीप गोसाई, देवेंद्र सिंह, बंटी सिंह नेगी, गिरीश कोठियाल, सूर्यमणि बलूनी, विनोद जोशी, चौन सिंह गोसाई, लाल सिंह बिष्ट, भूपेंद्र गोसाई, अर्जुन सिंह बिष्ट, कुलबीर सिंह बिष्ट, संदीप राणा, प्रमोद सिंह राणा, प्रदीप राणा, केदार सिंह गोसाई, किशन सिंह नेगी, सोहन सिंह नेगी, भूपेंद्र सिंह नेगी, रूपेंद्र सिंह नेगी, अनुसूया प्रसाद, प्रदीप चंद्र, भगत सिंह रजवार, जीनू मियां, खेमचंद रमोला ने पार्टी का दामन थामा।