आपके आसपास यदि कोई नशे से नही हो पा रहा मुक्त तो अपनाए ये टिप्स।

Share Now

दीप सिलोड़ी। साउथ दिल्ली

नशा मुक्ति दिवस पर छतरपुर में लगी कार्यशाला।

अनुवर्ती संस्था द्वारा दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी में बिहारी वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी के अंतर्गत डीआईपीटी सभागार छतरपुर गांव में लोगों को नशे से मुक्ति के लिए टिप्स दिए गये, साथ ही करोना काल में उनके परिवार की रक्षा के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे गये| इस कार्य में डॉक्टर अजय वर्मा टीवी अस्पताल महरौली के माइक्रोबायोलॉजिस्ट एवं श्री सूर्यकांत शुभचिंतक जी के द्वारा लोगों को नशे से मुक्ति के उपाय बताए गए|कार्यक्रम का संचालन सोशल गुरु संजय भाई द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में रिक्शाचालक एवं ऑटोरिक्शा चालक को सम्मिलित किया गया| ओर सभी को नशा मुक्ति पर जागरूक किया गया साथ ही वचन भि लिया गया कि वह धीरे धीरे इस नशे से अपने को मुक्त करेगे ओर खुशाल जिंदगी जियेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!