शहीद राज्य आंदोलकारियों की आत्मा को कब मिलेगी शांति?

Share Now

देव सेना ने 1 अक्टूबर 1994 की रात को तत्कालीन मुख्यमंत्री के आदेश पर मारे गए उत्तराखण्ड के राज्य आंदोलनकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र देशवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली व उत्तराखण्ड के अंदर श्रद्धांजलि दी और काला दिवस मनाया ।

हरीश असवाल दिल्ली


जिसमे राष्ट्रीय महासचिव महेश बिष्ट व उपाध्यक्ष साहिल राणा , प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली सोहन देशवाल, सोशल मीडिया प्रमुख योगी तड़ियाल, व विधानसभा अध्यक्ष मोहन नेगी, सुरेश तिवारी जी के नेतृत्व में नन्द नगरी, लोनी व गढ़वाल भवन में जिला अधिकारी व उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन दिया गया ,

उत्तराखण्ड प्रदेश संगठन मंत्री सम्भू लखेड़ा व मनीष जोशी के नेतृत्व में काशीपुर, जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा ललित बिष्ट व ब्लॉक अध्यक्ष श्यालदे पूरन पालिवाल जी के नेतृत्व में श्यालदे , देघाट, भिकियासैंण ,जिला अध्य्क्ष नैनीताल दिग्विजय बिष्ट व हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष राजेश जी के नेतृत्व में हल्द्वानी , कृष्णानंद सती जी चौखुटिया के नेतृत्व में जिला अधिकारी व उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ,

संगठन ने प्रधानमंत्री जी से माँग की है कि रामपुर तिरहाया के शहीदों को जल्द से जल्द न्याय दिया जाए व आरोपियों के ऊपर शख्त से शख्त कार्यवाही की जाए व आरोपित पुलिसकर्मियों की पेंशन भी रोकी जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!