कोरोना के साए में इग्नू की परीक्षा
देहरादून।
कोरोना काल के कारण हर तरफ हाहाकार है, राज्य में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या ने तमाम तरह की कठिन स्थितियों को पैदा कर दिया है इसीलिए हर जगह पर कोरोना से बचाव के उपाय पर जोर दिया जा रहा है।
आजकल देहरादून सहित राज्य में बीए और एम ए की परीक्षाएं चल रही है तो वहीं इग्नू की परीक्षाओं का भी दौर चल रहा है।
परीक्षाओं में भाग लेने आ रहे सभी छात्र छात्राओं से अपील की जा रही है कि वह लोग परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और कोरोना से बचाव के हर उपाय का पालन करे साथ ही सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क भी अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश जारी किए गए है।
आज डीबीएस कॉलेज में इग्नू की बीए फाइनल की परीक्षा देने कोलेज आय सभी छात्र छात्राओं की पहले थर्मल स्कैनिंग की गई फिर हाथों को सेने टाईज कराकर ही परीक्षा कक्ष के भीतर प्रवेश कराया गया।
परीक्षा केंद्र के प्रभारी प्रोफेसर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए परीक्षा केंद्र और कक्ष को पूरी तरह से सेनेटाइज कराया गया है उसके बाद सभी परीक्षा देने आए स्टूडेंट की थर्मल स्कैनिंग कर जांच की उसी के बाद सभी को परीक्षा में बैठाया गया है।