विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेस के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद रघुनाथ सिंह ने विधान सभा की कमान संभाली |उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र आज संपन्न हुआ और अनिश्चित काल के लिए उत्तराखंड विधानसभा स्थगित कर दिया गया एक दिवसीय मानसून सत्र की कार्यवाही को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि 3 घंटे 6 मिनट तक आज कार्रवाई चली जिसमें 19 विधेयक पास हुए तो वही 2 घंटे 9 मिनट विपक्ष के हंगामे की वजह से व्यवधान भी सदन में रहा वही विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि 12 विधायक जहां पत्रकार दीर्घा और दर्शक दीर्घा में बैठकर उपस्थित रहे तो वही 30 विधायक विधान मंडल में बैठकर उपस्थित रहे जबकि 14 विधायक वर्जन माध्यम से भी सत्र में जुड़े शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद भी दिया।
रघुनाथ सिंह चौहान,विधानसभा उपाध्यक्ष।