“रात्रि सुनसान सड़क पर जब अकेली थी डॉक्टर महिला तो देवदूत बनकर आये नोएड़ा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह “
हरीश असवाल नई दिल्ली
गौतमबुद्ध नगर -(नोएड़ा) सोमवार 24 अगस्त ग्रेटर नोएड़ा एक्सप्रेसवे में एक महिला डॉक्टर की कार का ईधन अचानक सुनसान सड़क पर 8 बजे रात्रि ख़त्म हो गया था और महिला डॉक्टर बेहद परेशान थी और कार के पास अकेली महिला को देखते ही नोएड़ा कमिश्नर आलोक सिंह देवदूत बनकर प्रकट हुए और महिला से शालीनता से पूछने लगे तो डॉक्टर महिला ने कहाकर पुलिस सहायता केंद्र 112 पर सहायता हेतु फ़ोन किया हुआ था और कुछ क्षण बाद पुलिस ईधन लेकर आने को कहा गयी ,और अपना परिचय देते हुये डॉक्टर अंजली , शारदा हॉस्पिटल में कार्यरत हूं रास्ते में अचानक मेरी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया सुनसान जगह के कारण मैं थोड़ा घबरा गई थी साथ ही महिला ने बताया कि मेरे द्वारा 112 नंबर पर कॉल कर दी गई है उधर से जवाब आया है कि वह पेट्रोल लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन सुनसान जगह पर सवाल महिला की सुरक्षा का था जिसके लिए गौतम बुध नगर कमिश्नरेट के कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा स्थानीय पास में गस्त कर रही पुलिस को तत्काल बुलाया गया था जो की नॉलेज पार्क एस ओ पहुंचे जिन्हें कमिश्नर द्वारा हिदायत की गई जब तक पेट्रोल नही पहुँचे तब तक आप लोग महिला की सुरक्षा में रहेंगे पेट्रोल आने के बाद महिला डॉक्टर बेहद खुश हुई और खुद को सुरक्षित महसूस करते हुए नोएडा पुलिस के साथ 112 नंबर पुलिस की तारीफ़ के पुल बांधते हुए महिला अपने घर के लिए रवाना हुई और उम्मीद की किरण बताती गयी ,
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के अधीन से जनपद में सुरक्षित का माहौल नज़र आने लगा है जो की पड़ोस ग़ाज़ियाबाद और सीमा से सटे दिल्ली तक भी सक्रियता की आँच बन गयी ,
मन के सवाल काफ़ी हदियत तक प्रशंन करता है कि कुछ वर्ष पूर्वांत उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी तैनात वही आज भी तैनात है जो अन्य राजनीतिक कमान पार्टी के समय में थे लेकिन नज़रिया और काम का अलग था मुख्य कमान भ्रष्ट थी और पुलिस अधिकारी के हाथ बांधे जाते थे जिसका परिणाम उत्तर प्रदेश पुलिस को ही जनता बदनाम कर गुंडागिर्दी मानती थी जब से उत्तर प्रदेश में योगीआदित्यनाथ सरकार बनी और पुलिस का कार्य अधिकार पुलिस को सौंप दिया गया और खुद उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ उनकी पीठ थपथाने लगे तो आज वही उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रिया होकर अपने अधिकार को लेकर जनता की सुरक्षा हेतु तत्पर है और जनता पुलिस पर सुरक्षा दायित्व से भरोसा जतानी लग गयी ,