आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विकास खण्ड पाबौ में आज में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया,मेले का शुभारंभ स्थानीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया। डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य से संबंधित सभी जांचे मुफ्त करवाई जा सकती है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले में आंख, नाक कान आदि की जाँचो के लिए स्टॉल लगाए गए हैं जिनमे सभी जांचे निशुल्क की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इन सभी स्टालों में अनुभवी डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है जिससे ग्रामीण इलाकों के लोगों की स्वास्थ्य जांच निशुल्क की जा सके व उन्हें दवा भी यहाँ से निषुल्क उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मकसद है कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए। जिसके मद्देनजर पूरे प्रदेश भर में आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वर्षगांठ के उपलक्ष में ये मेले आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि सभी अपने नजदीकी सेंटरों में लगने वाले स्वास्थ्य मेलों का अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर इसका लाभ उठाएं।