देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को संपादित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के संबंध में नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत सभी निर्वाचन गतिविधियां संपादित करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय को निर्देश दिए कि उड़न दस्ते (एफएसटी), वीडियो निगरानी टीम, स्थैटिक टीमों को लगातार सक्रिय रखते हुए विभिन्न माध्यमों से अवैध शराब, मादक पदार्थ, रुपए आदि की सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही करें इसकी सूचना से प्रतिदिन अवगत भी कराएं। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को अपनी-अपनी टीम के साथ बैठक करते हुए उनके दायित्व एवं कार्य प्रवृत्ति के बारे में स्पष्ट जानकारी दें तथा प्रतिदिन कार्यों की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने नोडल अधिकारी वाहन को निर्वाचन गतिविधियों को संपादित करने हेतु कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार वाहनों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी पीडब्ल्यूएस समाज कल्याण विभाग से पेंशन प्राप्त कर रहे इन पेंशनरों का पूर्ण विवरण बनाने के साथ ही प्रत्येक मध्य स्थल दिव्यांग एवं उम्र दराज वोटरों को सहायता हेतु बूथ सहायक नियुक्त करने हेतु एनएसएस, एनसीसी एवं महिला मंगल दल के सदस्यों को बूथवार नामित करते हुए की सहायता लेने के साथ ही ऐसे वोटरों के आवागमन हेतु वाहन की व्यवस्था के साथ ही संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से समन्वय करते हुए आवागमन का रूट चार्ट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपदों की सीमा चेक पोस्टों पर बैरियर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही जनपद में स्थानों पर शराब, रुपया अथवा मादक पदार्थ आदि तस्करी होने की संभावना रहती है ऐसे स्थानों पर निगरानी टीम को पैनी नजर रखते हुए छापेमारी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रशिक्षण स्थल पर वैक्सीनेशन कैंप स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि जिन कार्मिकों को बूस्टर अथवा सेकंड डोज लगनी है को मौके पर ही डोज लगाई जा सके। उन्होंने नोडल अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में वीडिओ, तथा नगर निगम, नगर निकाय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता संदेश, एवं ईवीएम वीवीपट के संबंध में जागरूकता स्लोगन आदि चस्पा करवाने के भी निर्देश दिए साथ ही जिन सार्वजनिक स्थानों पर राजनीतिक गतिविधि आदि पोस्टर, स्लोगन चस्पा है उन्हें हटाने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी कार्मिक के.के मिश्रा, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम/नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता अभिषेक रुहेला, संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा सिंह, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, उप नगर मजिस्ट्रेट रविंद्र जुवांठा संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।