देहरादून। टिहरी निवासी दुबई में रहे 25 वर्षीय कमलेश भट्ट का अंतिम संस्कार सोमवार को ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर किया गया। समाजसेवी रोशन रतूड़ी के प्रयासों से कमलेश का शव दोबारा भारत लाया गया। परिजन सुबह दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचे। लाॅकडाउन के चलते सीमित संख्या में लोग घाट पर मौजूद रहे। कमलेश भट्ट की गत 17 अप्रैल को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। कमलेश भट्ट का शव दुबई में रह रहे समाजसेवी रोशन रतूड़ी द्वारा गत 23 अप्रैल को आबूधाबी से भारत पहुंचाया गया था, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर अधिकारियों द्वारा कोरोना के मददेनजर शव को उतरने नहीं दिया गया और वापस कर दिया गया। सरकार पर दबाव बनाकर रविवार रात्रि को दोबारा कमलेश भट्ट का शव समाजसेवी रोशन रतूड़ी के प्रयासों से भारत लाया गया। दिल्ली से शव एंबुलेंस से ऋषिकेश लाया गया, जहां सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया।