ऋषिकेष में इटली की महिला संदिग्ध कॅरोना वायरस पीड़ित, हड़कम्प के बाद चौकसी।

Share Now
https://youtu.be/MbDYkvIl7E8

कॅरोना वायरस से डरे सहमे प्रदेश के लोग सावधानी बरत ही रहे है इस बीच इटली की महिला पर्यटक के ऋषिकेष में जांच के दौरान संदिग्ध मामला दिखने पर हड़कंप मच गया, पुलिस के साथ अस्पताल प्रशासन ने ततकाल जांच सुरु कर दी है।

पूजन अग्रवाल ऋषिकेश

ऋषिकेश लक्ष्मण झूला जोक गांव में स्थित कृष्णा कॉटेज में इटली निवासी एक महिला लवीनाया कॉमेयटी उम्र 34 वर्ष ठहरी हुई थी। तबीयत खराब होने पर वह लक्ष्मणझूला स्थित सरकारी हॉस्पिटल पहुंची । जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान मामला संदिग्ध पाया तो इसकी सूचना देहरादून हेड ऑफिस में दी। जिस पर देहरादून से डॉक्टरों की एक टीम लक्ष्मणझूला पुलिस के साथ कृष्णा कॉटेज पहुंची और महिला को ऋषिकेश एम्स ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने महिला के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। महिला को अलग वार्ड में रखा गया है। वहीं ऐहतियात के तौर पर कृष्णा कोटेज में तैनात स्टाफ को फिलहाल बाहर ना निकलने का आदेश दिया है। रणबीर रमोला , एसएसआई थाना लक्ष्मणझूला ने बताया कि

सभी की मेडिकल जांच हो रही हैं। महिला की ब्लड रिपोर्ट आने पर ही मामले की पुष्टि होगी ।वहीं कृष्णा कॉटेज के बाहर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

error: Content is protected !!