काशीपुर
सोया जिम्मेदार प्रशासन कांग्रेसियों ने राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था
देश के अधिकांश हिस्सों में ठंड की मार पड़ना शुरू हो गई है..तो उत्तराखंड के कई जिलो में बर्फबारी के साथ घने कोहरे और शीत लहर की स्थिति बनी हुई है.. इस बीच मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, , लोगों को और कड़ाके वाली ठंड के लिए तैयार रहना चाहिए.. तो ऐसे में राहगीरों के लिए क्या कर रहा नगर प्रशासन ? और क्यों करनी पड़ी जगह जगह कांग्रेसियों को अलाव की व्यवस्था?
उत्तराखंड में मौसम का लगातार तापमान गिरता जा रहा है..लगातार बढ़ रही ठंड की वजह से लोगों को फ्लू, जुकाम और नकसीर जैसी बीमारियां बढ़ने की संभावना हैं..और सबसे ज्यादा ठंड की मार रात्रि में राहगीरों को पड़ती है..और राहगीरों को रात्रि में सर्दी से बचाने के लिए जगह जगह अलाव जलाने की जिम्मेदारी नगर निगम को दी जाती है..लेकिन इस बार है.. कि नगर निगम अपनी जिम्मेदारी निभाने से बचता हुआ नजर आ रहा है.. तो काशीपुर में नगर निगम की लापरवाही को देख मौसम के गिरते तापमान में भी राजनीति का पारा कांग्रेसियों ने हाई कर दिया..काशीपुर में बीती रात कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल अपने दल बल के साथ ई रिक्शा में लकड़िया रख शहर की मुख्य जगह जहां राहगीरों का आना जाना या फिर बस यह रिक्शा गाड़ियों का इंतजार करने वाली जगह पर अलाव की व्यवस्था करा कर सोए हुए नगर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया..।
संदीप सहगल , कांग्रेस महानगर अध्यक्ष