किच्छा में कोरोना मरीजो के इलाज के लिए विधायक राजेश शुक्ला के प्रयासों से आज 32 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर व 50 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सूरजमल कॉलेज में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर अस्पताल का शुभारंभकिया गया |
विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा क्षेत्रवासियों को सूरजमल कॉलेज में कोविड केयर सेंटर अस्पताल के शुभारंभ होने की बधाई देते हुए कहा कि अब कोविड संक्रमित मरीज को किच्छा में ही उचित इलाज मिलेगा। कोविड के लक्षण दिखते ही समय पर इलाज के लिए इधर-उधर भटकने के बजाय कोविड संक्रमित को तत्काल सूरजमल कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर अस्पताल में एडमिट कराएं जिससे समय पर उपचार मिले।विधायक शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी में वह अपनी संपूर्ण क्षमता के साथ लोगों की मदद कर रहे हैं, ताकि किसी की जान का नुकसान न हो किंतु कुछ लोग इस त्रासदी को गंभीरता से न लेते हुए आजमाने का काम भी कर रहे हैं जो सरासर गलत है। कहा कि सूरजमल कॉलेज में खुले 100 बेड के कोविड केयर सेंटर अस्पताल में कोविड प्रोटोकाल के अनुसार दवाइयां एवं उपचार होंगी।
कोविड नोडल अधिकारी(सुरजमल कॉलेज)डॉ अश्वनी चौबे ने बताया कि कोविड के शुरूआती लक्षण दिखने पर ही आप घरेलू उपचार करने के बजाए सूरजमल कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर अस्पताल में मरीज को एडमिट कराएं जिससे उनका इलाज समय से किया जा सके और मरीज की जान को बचाया जा सके।
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एच सी त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड केयर सेंटर में समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है, मरीजों की स्थिति में सुधार ना होने या उच्च चिकित्सकीय सुविधा की दशा में मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।
राजेश शुक्ला विधायक