इस बार की चार धाम यात्रा मे श्रद्धालुओ की भीड़ मे कुछ चोर बदमास मे घुस आए है , जिनकी पहिचान करना आसान नहीं है । किर्ति नगर पुलिस ने रात्री गश्त के दौरान ऐसे ही एक गिरोह को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है जो सड़क किनारे हादसो को न्यून करने के लिए लगाए गए क्रेश बैरियार को ही चोरी करने की नीयत से उखाड़ रहे थे ।
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा मे इस बार बड़ी तादाद मे उमड़ रहे श्रद्धालुओ की भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए मुस्किल साबित हो रहा है । एक तरफ बढ़ी हुई भीड़ के लिए पार्किंग के साथ रहने खाने की समुचित व्यवस्था करना है वहीं यात्रा मार्ग की सड़क को आराम दायक बनाना भी है ताकि सड़क हादसो की संभावना कम से कम हो, इसके लिए सड़क के किनारे खाई की तरफ क्रेश बेरियर लगाए गए है । चार धाम यात्रा की भीड़ मे कुछ अराजक तत्व भी घुस आए है , जो चंद रुपये की खातिर लाखो लोगो की जान खतरे मे डालने से बाज नहीं आ रहे है । सरकारी योजनाओ को धरातल पर उतारने के बाद उसकी देखभाल समुचित रूप से न हो तो ऐसे लोगो को मौका मिल ही जाता है ।
जिले के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पुष्पा गैंग के 7 सदस्यों को चोरी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ये गैंग टिहरी-मलेथा नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर तक लगे क्रेश बैरियर पर हाथ साफ कर रहे थे. तभी पुलिस ने इन्हें चौकी डागर में धर दबोचा. इनके पास से पुलिस को आठ लाख की लागत के 48 क्रेश बैरियर मिले हैं. साथ में 2 लग्जरी गाड़ियां भी इनसे बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपियों ने से एक पश्चिम बंगाल का और बाकी के छह यूपी के रहने वाले हैं.
बाइट धनराज बिष्ट एसएसआई कोतवाली , कीर्ति नगर टिहरी गढ़वाल