तम्बाकू बिक्री एवं उपयोग करने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करेंः सीडीओ

Share Now

टिहरी। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सीडीओ नमामि बंसल ने जिला स्तरीय समन्वय समित की बैठक ली। बैठक में सीडीओ ने तंबाकू उत्पाद अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुये कहा कि अधिनियम के तहत सम्बंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर चालान करें।
विकास भवन में आयोजित बैठक में सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित देते हुये कहा कि तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के तहत नियमानुसार तम्बाकू बिक्री एवं उपयोग करने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करते रहें। कहा कि तम्बाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के तहत तम्बाकू उत्पाद की बिक्री व प्रयोग आदि पर नियंत्रण को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तम्बाकू नियंत्रण के लिए जन समूह को जागरूक कर मिशन मोड में कार्य करें। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि तम्बाकू निषेध के लिए शैक्षणिक संस्थानों में प्रार्थना सभा में शपथ एवं अन्य जन जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित करना सुनिश्चित करें। पंचायती राज विभाग न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित बैठकों एवं अन्य जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों में तथा स्वास्थ्य विभाग विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में तम्बाकू नियंत्रण संबंधी शपथ एवं जागरूकता संबंधी कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!