उतराखंड मे सदन की कार्यवाही सुरु होते ही विपक्ष ने बेरोजगारी, महंगाई , कोरोना महामारी व किसानों की समस्या से सम्बंधित विषय पर सदन में नियम 310 के तहत चर्चा की माँग की जिसकी अनुमति न मिलने से खफा विपक्षी विधायको ने सदन के अन्दर जोरदार हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थागित कर दी गयी ।
वंही विपक्षी विधायक प्रीतम सिंह , काजी निजामुद्दीन, ममता राकेश ने बाहर निकल कर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार विपक्ष के सबलो के जबाब देने से बचना चाहती है आज जब किसानों कु समस्याओ को लेकर ट्रेक्टर से विधानसभा आ रहे थे तब सरकार की सह पर पुलिस ने रास्ते मे रोका उसके बाद काफी मश्क्कत के बाद अन्दर पहुँचे जँहा सदन के अन्दर इन तमाम मुद्दों को लेकर नियम 310के चर्चा की माँग की जीसी अनुमति न मिलने से गुस्साए विपक्ष ने सदन के अन्दर जम कर हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित की गई, वंही विपक्ष ने सरकार पर भरष्टचार का आरोप लगाते हुए कहा यह सरकार जीरो टॉलरेंस का ढिंढोरा पीटती है लेकिन आज सदन के अन्दर भृस्टाचार के मामले में ही सत्तापक्ष के विधायक पुराण सिंह फर्त्याल ने नियम 58 के तहत चर्चा की मांग की।
प्रीतम सिंह, विधायक व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
ममता राकेश, बिधायक कांग्रेस
काजी निजाउद्दीन, विधायक व राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस