- रुड़की – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने मंगलोर रोड पर चार रबड़ के गोदाम सील किये जिसमे हजारो कुंटल रबड़ बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि ये रबड़ ईंट भट्टो पर बेचा जाना था। जाइंट मजिस्ट्रेट की इस कार्यवाही से रबड़ के सप्लायरों में हड़कम्प मचा हुआ है। वही कोल्हू स्वामी भी इससे चिंतित है।
आपको बता दें कि लंढौरा क्षेत्र में सेकड़ो ईंट भट्ठे है जिन पर अभी लेबर भी नही आई है लेकिन क्षेत्र में कुछ लोगो ने बड़े बड़े गोदामो में भारी मात्रा में रबड़ एकत्रित कर रखी थी। जॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल मंगलोर रोड पर पहुंची और वहाँ मौजूद चार गोदामो में भारी मात्रा में रबड़ मौजूद थी जिन्हें सील कर दिया गया है। सोमवार को भी जाइंट मजिस्ट्रेट ने थिथोला में एक गोदाम से एक ट्राली रबड़ पकड़ी थी उसे भी सील किया गया है। जाइंट मजिस्ट्रेट की इस कार्यवाही से रबड़ के कारोबारियो में हड़कम्प मच गया है।।वही कोल्हू स्वामी भी चिंतित है कि कहीं कोल्हू चलने पर उन पर भी छापामार कार्यवाही न हो जाये ।जाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया की लगातार सूचना मिल रही थी कि ईंट भट्टो पर जलाने के लिए रबड़ का स्टॉक किया जा रहा है इससे प्रदूषण बढ़ता है जो कि दण्डनीय है। इसी क्रम में छापे मारे जा रहे है और चार रबड़ के गोदामो को सील किया गया है। भविष्य में भी छापामार कार्यवाही होती रहेगी।
नमामि बंसल (जॉइंट मजिस्ट्रेट)