विधान सभा सत्र – सिटिंग विधायक की मौत पर शोक प्रस्ताव के बाद सदन की परंपरा तोड़ी- काजी निज़ामुद्दीन – सिटिंग विधायक को अंतिम संस्कार मे नहीं मिला राजकीय सम्मान – कारण माहरा

Share Now

देहरादून


शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष ने अपनी रणनीति के अनुरूप जनहित के मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की | विपक्ष के उप नेता सदन करण मेहरा ने कहा कि सदन के भीतर सरकार पूरी तरीके से जनहित के विषयों पर चर्चा कराने से बचना चाहती है इसीलिए सत्र को जल्द से जल्द समाप्त करना चाहती है । उन्होने कहा की सिटिंग विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ नहीं किया गया |

विधान सभा सत्र उत्तराखंड मे विधायक काजी निज़ामुद्दीन की नाराजी

विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि जब वंदे मातरम के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो उसके बाद सरकार की तरफ से शोक प्रस्ताव लाया गया था और इस प्रस्ताव के साथ सदन की परंपरा रही है किसी कोई बिजनेस सरकार की तरफ से नहीं लाया जाता है — लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ सरकार की तरफ से शोक प्रस्ताव के साथ-साथ सदन के पटल पर अनुपूरक बजट को रखने का नियम भी तोड़ा गया जो सीधे तौर पर इस बात को जाहिर करता है कि सरकार जल्द से जल्द सदन की कार्रवाई समाप्त करना चाहती है और सदन की महान परंपराओं को तोड़ना चाहती है।

सिटिंग विधायक को नहीं मिला अंतिम संस्कार मे राजकीय सम्मान – विधायक कारण माहरा

काजी निजामुद्दीन, विधायक , कांग्रेस
करन महरा, उप नेता प्रतिपक्ष , कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!