40गाँव की लाइफ लाईन – दो जल विधुत परियोजनाओ का निर्माण – सेना की आवाजाही – और एटीएम के लिए 15 किमी कि दौड़ ?

Share Now


विकासखण्ड जोशीमठ के इंडो चीन तिब्बत बॉर्डर से सटे महत्वपूर्ण सरहदी ग्रामीण छेत्र का मुख्य केंद्र तपोवन बाजार मै अब ATM खोलने की माँग जोर पकड़ने लगी है,यहाँ अब छेत्र के ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों ने प्रशासन से यहाँ एक ए टी एम मशीन लगाने की मांग की। बता दे कि तपोवन मै अभी तक बैंक के एक भी ए टी एम नहीं है जिससे वहा के लोगो को लेंन देंन और धन की निकासी के लिए 16किलोमीटर दूर जोशीमठ आना पड़ता है।

तपोवन जोशीमठ
संजय कुँवर

तपोवन बहुत बड़ा क्षेत्र होने के साथ ही नीति मलारी बॉर्डर से भी जुड़ा हुआ है। यहां पर दो जल विधुत परियोजना का निर्माण कार्य कर कंपनी के सेकडों कर्मचारी कार्यरत है साथ ही सीमांत के 40गाँव की लाइफ लाईन ही ये तपोवन बाजार माना जाता है,तथा यहां से सेना की आवाजाही भी होती है। स्थानीय लोगों ने कई बार जिलाधिकारी को भी पत्र के माध्यम से तपोवन मै बैंक ए तो एम लगाने को कहा था लेकिन अभी तक यहां कोई बैंक ए टी एम नहीं लग पाए है जिससे यहां के लोगों को पैसे निकलने 15 किमी दूर जोशीमठ आना पड़ता है। तपोबन के प्रधान किशोर कानियाल का कहना है कि वो इस संबंध मै जिलाधिकारी से भी मिले थे और पत्राचार के माध्यम से भी जिलाधिकारी को इस मामले में अवगत कराया गया लेकिन आज तक तपोबन मै बैंक टी एम् नहीं लग पाया है। उन्होंने जल्द ही तपोवन मै बैंक ए टी एम लगाने की मांग की है। स्थानीय निवासी संदीप नौटियाल का कहना है कि तपोवन सीमांत क्षेत्र होने के साथ साथ नीति मलारी को जोड़ने वाला मार्ग है। आपातकाल मै लोगो को ए टी एम के न होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पैसे निकलने के लिए 15 किमी दूर जोशीमठ जाना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!